राजनांदगांव

पहले दिन 250 लोगों की सुनीं दिक्कतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 जून। महापौर हेमादेशमुख ने जनचौपाल कार्यक्रम के जरिये आम लोगों की समस्याओं को सुनते पहले दिन 250 से ज्यादा फरियादियों से मुलाकात की।
वार्ड नं. एक और दो में जनचौपाल कार्यक्रम में लोगों ने महापौर के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना, नल कनेक्शन और अन्य बुनियादी जरूरतों को लेकर आवेदन दिया।
महापौर ने बिजली सुविधा और नल कनेक्शन के मामलों का फौरन निराकरण किया। उन्होंने आम लोगों के बीच पहुंचकर कार्यक्रम की सार्थकता को लेकर कहा कि हर व्यक्ति के साथ राज्य सरकार और निगम प्रशासन खड़ा है। समस्याओं का निराकरण करने लोग परेशान न हो, इसलिए उन्होंने वार्ड स्तर पर चौपाल लगाने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि वार्डों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। महापौर के इस मुहिम से जुडऩे के लिए वार्ड के लोग स्वमेव सामने आए। वहीं महापौर ने अलग-अलग वार्डों में आगामी दिनों में भी जनचौपाल कार्यक्रम के जरिये समस्याओं को हल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सुविधा मुहैया कराना निगम का पहला उद्देश्य है, इसलिए जनचौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच स्वयं पहुंचकर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पहला दिन काफी अच्छा रहा। इधर निगम के अफसरों के साथ महापौर ने आम लोगों से मुलाकात की। मौके पर निराकरण होने से फरियादियों के चेहरे भी खिल गए।