राजनांदगांव

क्रिकेट: आरसीए ने एनएनसीए को 76 रन से हराया
01-Jun-2022 2:39 PM
क्रिकेट: आरसीए ने एनएनसीए को 76 रन से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
कमला कॉलेज मैदान में आयोजित मैच में एनएनसीए भिलाई को राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी ने 76 रन से पराजित किया। ऑलराउंडर प्रदर्शन में 3 विकेट एवं 20 रन देने पर आबेश अमोली को मैन ऑफ द मैच दिया गया। रविवार को आयोजित मैच में एनएनसीए भिलाई के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर बालिंग करने का फैसला लिया।

आरसीए की तरफ से सलामी बल्लेबाज सानिध्य मेश्राम और श्रेयांस ने पारी की शुरूआत किया। आरसीए का पहला विकेट महज 17 रन पर गिर गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे मोहम्मद अयान ने पारी को सम्हाला। दोनों के बीच 52 रन की संझेदारी हुइ। श्रेयांस ने 44 बाल पर 46 रन तथा अयान ने 34 बाल पर 45 रन का योगदान दिया। चौथे नंबर पर कप्तान दीपेश देवांगन ने बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 बाल में 52 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली। आरसीए की टीम ने 30 ओवर में 237/9 रन बनाए।

वहीं एनएनसीए की ओर से कार्तिक ने गेंदबाजी करते 6 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट और सारांश व ताकी ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते भिलाई की टीम ने सलामी बल्लेबाज आकाश और सुजल ने टीम की तेज शुरूआत की। एनएनसीए का पहला विकेट 38 रन पर आकाश के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए जिगर विर ने पारी को सम्हालते 36 बाल में 35 रन की पारी खेली। सुजल ने 33 बाल में 42 रन क पारी खेली। एनएनसीए की टीम नियतित अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही और टीम 21 ओवर में 161/10 रन पर ऑल आउट हो गई।

आरसीए की तरफ से गेंदबाजी करते आवेश अमोली ने 5 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट और हर्ष पटेल व मो. अयान शेख ने 2-2 विकेट लिए। उज्जवल दीवान ने एक विकेट लिया। आरसीए ने यह मैच 76 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आबेश अमोली को दिया गया। मैच के अंपायर संयम भांडेकर और खिलेश सोनकर, स्कोरर दिव्यांशु तुमकुरे रहे। एकेडमी परिवार की ओर से अन्यनय देवांगन, दद्दू, मनोज साहू शामिल रहे। जिला क्रिकेट संघ की ओर से अध्यक्ष सुशील कोठारी एवं सचिव योगेश बागड़ी ने इस जीत पर शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी आरसीए प्रमुख संदीप शुक्ले ने दी।
 


अन्य पोस्ट