राजनांदगांव

राजनांदगांव, 31 मई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए केन्द्र शासन के समान डीए और सातवें वेतनमान अनुरूप गृहभाड़ा भत्ते की मांग को लेकर सोमवार को आंदोलन का आगाज किया। अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 4 चरण में आंदोलन करने का ऐलान किया है। 30 मई को आंदोलन के प्रथम चरण में फेडरेशन द्वारा जिला स्तर पर कलेक्टर राजनंादगांव, ब्लॉक व तहसील स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार को नोटिस सौंपा।
फेडरेशन द्वारा प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा व प्रभारी दुर्ग संभाग राजेश चटर्जी के आह्वान पर समस्त जिला, विकासखंड एवं तहसील स्तर पर शासन-प्रशासन को हड़ताल का नोटिस सौंपा गया है।
नोटिस सौंपने के दौरान फेडरेशान के राजेश मालवे, एसके ओझा, डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहरे, रफीक खान, कृतलाल साहू, दुर्गेश त्रिवेदी, मुकुल साव, रामनारायण बघेल, भीषम ठाकुर, सीएल चंद्रवंशी, संतोष चौहान, डॉ. बीपी चंद्राकर, अरूण देवांगन, संजय तिवारी, पीआर झाड़े, विनोद मिश्रा, अजीत दुबे, उत्तम फंदियाल, हरीश भाटिया, महेश साहू, पीएल साहू, गीता जुरेशिया आदि उपस्थित रहे।
सौंपे गए नोटिस में निहित आशय के बारे में जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहरे ने संयुक्त बयान जारी कर अवगत कराया कि जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 की अवधि में राज्य शासन द्वारा मंहगाई भत्ता के किस्तों को देय तिथि से स्वीकृत नहीं करने की नीति के कारण प्रदेश के कर्मचारियों को हुए आर्थिक नुकसान पर विभिन्न संगठनों ने शासन के आदेश को कर्मचारियों के हितों के विपरीत बताया है।
फेडरेशन ने बताया कि शासन द्वारा 01 जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता किस्त को 01 जुलाई 2021 से प्रभावशील करने तथा 01 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक कुल 02 वर्षो की अवधि का एरियर्स पर मौन रहने की नीति से कर्मचारी/अधिकारियों का जबरदस्त आर्थिक नुकसान हुआ है, जो आज पर्यन्त लगातार हो रहा है। शासन के इस निर्णय से राज्य शासन की मंशा स्पष्ट है। जिससे प्रदेश के हम सभी शासकीय सेवकों के वेतन भुगतान में लगातार कटौती हो रही है और जो कि हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है। अत: राज्य के शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान देयतिथि अनुसार निर्धारित महंगाई भत्ता स्वीकृति हेतु एवं केन्द्र के अनुरूप 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से व सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर फेडरेशन चरणबद्ध हड़ताल करने हेतु बाध्य है।
उन्होंने द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण के आंदोलन के विषय में बताया कि द्वितीय चरण 29 जून 2022 को अवकाश लेकर रायपुर में महारैली का आयोजन किया जाएगा। तृतीय चरण 25 से 29 जुलाई 2022 तक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद हड़ताल का आयोजन किया जाएगा और चौथे चरण के रूप में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आयोजन प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार तत्कालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत किया जाएगा।