राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। वनांचल क्षेत्र मानपुर में तेन्दूपत्ता तोड़ाई के बाद इसकी तस्करी करने के मामले में वन विभाग ने 5 ट्रैक्टर में भरे तेन्दूपत्ता को पकडक़र कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को खेड़ेगांव से औंधी की ओर पांच ट्रैक्टरों में भरकर तेन्दूपत्ता औंधी की ओर ले जाया जा रहा था। इस सूचना पर वन विभाग के अमले ने सीतागांव के पास घेराबंदी कर 5 ट्रैक्टर तेन्दूपत्ता जब्त किया। जब्त किए गए तेन्दूपत्ता को वन विभाग के उत्तर पश्चिम मानपुर के सुपुर्द करते डिपो में जमा कर दिया गया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को 5 ट्रैक्टरों में भरकर तेन्दूपत्ता की बड़ी खेप खेड़ेगांव से औंधी की ओर ले जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सीतागांव के पास घेराबंदी कर 5 ट्रैक्टरों में में भरे तेन्दूपत्ता को जब्त किया। जहां तेन्दूपत्ता जब्त किया गया, वह मानपुर के दक्षिण वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है। इधर वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अवैध रूप से 5 ट्रैक्टर में तेन्दूपत्ता की तस्करी की जा रही थी। आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जब्त ट्रैक्टरों को उत्तर परिक्षेत्र के अधिकारी को सौंपा गया है। वहीं जब्त किए गए ट्रैक्टर व तेन्दूपत्ता को मानपुर डिपो में रखा गया है।