राजनांदगांव

भृत्यों का कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने की मांग
29-May-2022 6:13 PM
भृत्यों का कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने  की मांग

जिपं अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

राजनांदगांव, 29 मई। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत भृत्यों का कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव जिला पंचायत  अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पत्र लिखकर उक्त मांग की स्वीकृति प्रदान करने का मांग पत्र सौंपा है। 

जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने पत्र में छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत भृत्यों का कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने बाबत। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत कल्याण संघ रायपुर जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ पं. क्र. 2960 का पत्र क्र. द्वारा समक्ष उपस्थित होकर जनसंपर्क के दौरान ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उनके द्वारा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत भृत्यों का कलेक्टर दर पर मानदेय दिलाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। जिपं अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते कहा कि सहानुभूतिपूर्वक विचार करते छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों भृत्यों का कलेक्टर  दर पर मानदेय दिलाने के संबंध में उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है। 
 


अन्य पोस्ट