राजनांदगांव

बिना ब्याज मिलेगा एक लाख तक का ऋण- सीईओ
29-May-2022 6:01 PM
बिना ब्याज मिलेगा एक लाख तक का ऋण- सीईओ

किसानों को लाभान्वित करने बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 29 मई।
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आजादी से अंत्योदय तक शासन की महत्वपूर्ण योजना में 9 मंत्रालय के 17 योजनाओं को शामिल किया गया है। जिसमें पशुधन विकास विभाग एवं मतस्य पालन विभाग के केसीसी को लिया गया है।जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य के केसीसी के संबंध में बैठक ली। 

जिपं सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन के लिए किसान के्रडिट कार्ड अंतर्गत 1 लाख से कम राशि ऋण लेने पर किसानों को ब्याज देय नहीं होगा। उन्होंने लीड बैक अधिकारी एवं प्रबंधक सहकारी बैंक को निर्देशित किया कि फील्ड अधिकारियों एवं किसानों की समस्याओं का निराकरण करें और इस योजना का प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक पशुपालक एवं मत्स्य पालक को लाभ मिल सके। उन्होंने सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर अपने लक्ष्य को पूरा करें। 

संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी ने आजादी से अंत्योदय योजना की जानकारी दी। उन्होंने निश्चित समय अवधि 31 जुलाई तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवरस द्वारा पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य के केसीसी के बारे में जानकारी दी गई। फील्ड अधिकारियों द्वारा बैंक समस्याओं का निराकरण किया गया। 

इस अवसर पर लीड बैक अधिकारी अजय त्रिपाठी, सीईओ केंद्रीय सहकारी बैंक, सहायक संचालक मत्स्य एवं विकासखण्ड स्तर के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, मत्स्य निरीक्षक एवं सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट