राजनांदगांव
छुईखदान में राजेश साहू ने दी आमद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। पुलिस विभाग में फेरबदल के चलते आधा दर्जन थानों में नए अफसरों ने आमद देना शुरू कर दिया है। हाल ही में राज्य सरकार ने जिले के कई थाना प्रभारियों को अन्यत्र पदस्थ किया है। वहीं दीगर जिलों के थाना प्रभारियों को राजनांदगांव जिले में भेजा गया है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल और देहात थाना लालबाग में प्रभारी के तौर पर जितेन्द्र वर्मा ने कार्यभार सम्हाल लिया है।
जितेन्द्र वर्मा 2008 बैच के हैं और जिले में उनकी पहली बार तैनाती हुई है। नरेश पटेल पुलिस महकमे के काफी अनुभवी अफसर हैं। वह तकरीबन डेढ़ दशक पहले नक्सल क्षेत्र गातापार में प्रभारी के तौर पर पदस्थ रहे हैं।
छुईखदान थाना प्रभारी राजेश साहू ने भी प्रभार ग्रहण कर लिया है। राजेश साहू वर्तमान में पुलिस इंस्पेक्टरों में सबसे वरिष्ठ हैं। 1997 बैच के साहू शहरी थाना बसंतपुर में दो बार पदस्थ रहे हैं। खैरागढ़ में भी वह पूर्व में कार्य कर चुके हैं। इस बीच बोरतलाव में ओमप्रकाश धुर्वे ने भी उपस्थिति दे दी है।
कई थानों में अभी निरीक्षकों की आमद नहीं हुई है। प्रमुख रूप से डोंगरगढ़ थाना प्रभारी का पद रिक्त है। डोंगरगढ़ थाना को एएसआई सिन्हा सम्हाल रहे हैं। हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से एसडीओपी केके पटेल भी थाना का जिम्मा सम्हाले हुए हैं। इधर सोमनी में विनय सिंह बघेल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। विनय मूलत: राजनंादगांव के ही बाशिंदे हैं। मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी के तौर पर राधा बोरकर की पदस्थापना हुई है। वह भी डोंगरगांव के नजदीक बेंदरकट्टा की निवासी है।