राजनांदगांव

चोडराधाम में महाशिवरात्रि का तीन दिनी मेला
01-Mar-2022 4:37 PM
चोडराधाम में महाशिवरात्रि का तीन दिनी मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 मार्च।
महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले प्रसिद्ध मेला चोडराधाम में प्रथम दिन अच्छी भीड़ रही। यहां दूर-दराज से लोग मेला देखने पहुंचे।

वनों से आच्छादित मनमोहक चोडराधाम में  सोमवार से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का आयोजित है। यहां डोंगेश्वर महादेव की पूजा करने दूर-दूर से लोग आते हंै, जिससे तीन दिनों तक रौनक बनी रहती है। मंदिर समिति, ग्राम पंचायत जंगलपुर तथा बगदूर के संयुक्त तत्वावधान में मेला का आयोजन किया जाता है।

सोमवार की रात्रि 12 बजे के बाद डोंगेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया गया। हर वर्ष चोडराधाम नर्मदा साल्हेवारा मुख्य मार्ग में होने से काफी तदात में लोग मेला का आनंद लेने पहुंचते हैं।

ज्ञात हो कि डोगेश्वर महादेव अर्थात चोडराधाम पर्यटन स्थल घोषित है, परंतु यहाँ आने वाले भक्तों के लिए मुख्य मार्ग से मेला स्थल तक पक्की सडक़ आज तक नहीं बनाया जा सका है, जबकि उक्त मेले में क्षेत्र सहित दूर दराज के दिग्गज नेता शिरकत करते हंै।
 


अन्य पोस्ट