राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 मार्च। सोमवार को गंडई के जयसवाल मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम दिन था, जिसमे राजनाँदगाँव और खपरी की टीम ने फाइनल मैच खेला। नांदगांव की टीम ने जीत हासिल की।
स्व.श्री बिसनचंद लीलाधर सिंघानिया के स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गंडई के जयसवाल स्टेडियम में किया गया था, जिसमें 20 से अधिक टीमो ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता में राजनाँदगाँव की टीम प्रथम स्थान पर रही वहीं दूसरे स्थान पर खपरी की टीम रही एवम तीसरे स्थान पर दुर्ग रही। आज उक्त प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। खपरी और राजनाँदगाँव के बीच मैच खेला गया जिसमें राजनाँदगाँव की टीम ने जीत अपने नाम किया।'
मैच के समापन के बाद देर शाम को जयंत सिंघानिया,रितेश अग्रवाल, डॉ प्रशांत सोनी,पार्षद दिलीप ओगरे,क्रांति ताम्रकार, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि रजक, जितेश अग्रवाल के द्वारा प्रथम स्थान पर रहे राजनाँदगाँव की टीम को 20 हजार नगद एवं शील्ड, दूसरे स्थान पर रहे खपरी की टीम को 10 हजार नगद एवम शील्ड, तीसरे स्थान पर रहे दुर्ग की टीम को 5 हजार रुपये एवं शील्ड प्रदान किया गया।
इसी दौरान समाज सेवी जयंत सिंघानिया को आयोजक टीम के सदस्यो, सौरव अग्रवाल,पप्पू ठाकुर, आकाश अम्बर यादव एवं अन्य सदस्योंएके द्वारा स्व बिसनचंद लीलाधर सिंघानिया की प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।