राजनांदगांव

मोहला में युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला
28-Feb-2022 2:27 PM
मोहला में युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला

250 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
कलेक्टर के मार्गदर्शन व लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार जिलेभर के 9 विकासखंडों में क्लास 9 से 12 तक बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिले के सभी विकासखंड में नवपदस्थ डीईओ आरएल ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। इस कड़ी में मोहला विकासखंड में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

मोहला महाविद्यालय में आयोजित युवा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला में 26 हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के क्लास 9 से 12 के लगभग 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि कार्यशाला में ललितादित्य नीलम एसडीएम मोहला, डॉ. एसके उके, प्रो. डॉ. जीके जोशी, योगेश भगत, डॉ. आयुष जैन द्वारा बच्चों को आगे की पढ़ाई व कैरियर बनाने का मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यशाला में एसडीएम मोहला ने यूपीएससी,  पीएससी व अन्य कॉम्पिटिशन एग्जाम के बारे में बताते हुए अच्छी पढ़ाई करने व मेहनत करने की बात कही। स्कूली छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग सेवा, सैन्य सेवा व व्यावसायिक कोर्स की बेहतर जानकारी मिली। कार्यशाला में उपसरपंच अब्दुल खालिक, सईद कुरैशी, प्राचार्य सेजस मोहला तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे।  कार्यक्रम की प्रशंसा संसदीय सचिव व एवं क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी की है। सफल आयोजन के लिए बीईओ मोहला एवं उसकी टीम को जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव आरएल ठाकुर, डीएमसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव रश्मि सिंह एवं नोडल अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे ने बधाई दी है।

विद्यार्थी हुए नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ जागरूक
खैरागढ़ के सभी 37 हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के चिन्हांकित विद्यार्थियों को कोविड-19 का पालन करते गत् दिनों कैरियर गाईडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि जिले के सभी विकासखंड में नवपदस्थ डीईओ आरएल ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।

इसी कड़ी में शा.उ.माध्यमिक शाला कन्या खैरागढ़ में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लवकेश ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा, प्रो. संजय ठिस्के,  सहायक प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह भाटिया  ने 312 प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं 41 शिक्षकों को कैरियर गाईडेंस संबंधी टिप्स दिए। साथ ही विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए व मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा, थााना प्रभारी निलेश पांडे व सब इंस्पेक्टर प्रियंका पैकरा द्वारा नारकोटिक्स एवं ड्रग्स के खिलाफ विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके अलावा मादक पदार्थों के सेवन से बचने व समाज में जनजागरूकता फैलाने में मदद की अपील की।

कार्यक्रम में  महेश भुआर्य, कमलेश्वर सिंह,  डालेंद्र देवांगन सहित अनय लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन भगत सिंह ठाकुर ने किया। सफल आयोजन के लिए बीईओ खैरागढ़ एवं उसकी टीम को शिक्षा विभाग के डीईओ आरएल ठाकुर, डीएमसी समग्र शिक्षा रश्मि सिंह, नोडल अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे एवं एपीसी एचडी कोसरे ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट