राजनांदगांव

मां जीण भवानी महोत्सव व मंगल पाठ 12 को
27-Feb-2022 3:56 PM
मां जीण भवानी महोत्सव व मंगल पाठ 12 को

नीरज और रौशनी देंगी प्रस्तुति

राजनांदगांव, 27 फरवरी। श्री जीण माता सेवा समिति  राजनांदगांव द्वारा मां जीण भवानी महोत्सव का भव्य आयोजन 12 मार्च को स्थानीय जीण धाम  उदयाचल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है । सुबह 10 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाइन से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जीण धाम उदयाचल पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे से संगीतमय मां जीण शक्ति मंगल पाठ का कोलकाता के नीरज अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मेंहदी उत्सव, बधाई, चुनरी उत्सव एवं गजरा उत्सव को भजनों के साथ भक्तो द्वारा नृत्य करते धूमधाम से मनाया जाएगा।

जीण माता सेवा समिति के श्याम खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, दीपक सोनी, अरुण खंडेलवाल, प्रकाश सोनी, ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार मंगल पाठ के पश्चात रात्रि 7.30 बजे से कोलकाता निवासी रौशनी गुप्ता अपने भजनों की प्रस्तुति देंगी।


अन्य पोस्ट