राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 फरवरी । खुज्जी विस के ग्राम खपराभाट में पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर टींका निर्माण का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सरपंच सखीनाबाई एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि जैसे हम बिना हवा के जीवित नहीं रह सकते इसी तरह से जल के बिना नहीं रह सकते। उन्होंने केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं और उपलब्धियों को गिनाया। केंद्र सरकार द्वारा टंकी निर्माण के लिए ग्राम खपराभाट के लिए 56 लाख रुपए की राशि स्वीकृत प्रदान की है। ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने 4 लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए घोषणा की। क्षेत्रीय जनपद सदस्य हेमिन विष्णु साहू ने अपने जनपद निधि से ग्राम खपराभाट में हैंडपंप की घोषणा की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।