राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बालोद एवं मोहला-मानपुर जिले के प्रभारी शाहिद भाई ने छग सरकार की युवाओं के लिए लागू की गई योजना राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने न्याय योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अभिनव व मजबूत योजनाएं लाने वाली पहली राज्य सरकार है।
शाहिद ने कहा कि अब राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से एक क्रांतिकारी कदम उठाते प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर और नगर निगम, पालिका, पंचायत में जनसंख्या के अनुपात में वार्ड स्तर पर क्लब गठित करने की कार्य योजना प्रारंभ कर दी है। छग सरकार की यह भी मंशा है कि विकास की मुख्यधारा में युवाओं की सोच और प्रगतिशील विचारों की सहभागिता से उनके नेतृत्व क्षमता को जागृत कर राज्य के सर्वांगीण विकास में युवाओं की महती भूमिका को शामिल करना है, ताकि युवा स्वावलंबी होकर कुरीतियों, कुपोषण, सामाजिक असमानता को समाप्त कर राज्य के आर्थिक विकास की गतिविधियों में भाग लें सके। योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवाओं जिनकी संख्या कम से कम 20 और अधिकतम 40 होगी। जिसमें एक तिहाई महिलाएं भी अनिवार्य है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृति द्वारा स्वस्थ समाज में सहभागिता निभा सके। क्लबों के राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवा कर सरकार एक वित्तीय वर्ष में एक लाख का अनुदान 4 किस्तों में प्रदान करेगी। जिससे राजीव गांधी मितान क्लब अपने कार्य क्षेत्र स्तर पर विकास के साथ-साथ बौद्धिक एवं प्रगतिशील कार्य योजनाओं को लागू कर अन्य युवाओं को सही दिशा में लाकर उन्हें भी विकास की मुख्यधारा में जोडऩे का काम करेगी। शाहिद ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब में एक तिहाई महिलाओं की सहभागीता सरकार की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा का ज्वलंत उदाहरण है।