राजनांदगांव

राजनांदगांव, 25 फरवरी। संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2021-2022 के बजट में मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड निर्माण एवं विकास संबंधी कई कार्यों को शामिल किया गया है।
मोहला-मानपुर विस क्षेत्र अंतर्गत कुल 12.90 किमी रोड निर्माण के लिए 15 करोड़ 93 लाख 80 हजार रुपए के कार्य शामिल किए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से विस क्षेत्र के विकास के लिए जिर्राटोला से पीडिंगपार मार्ग निर्माण 6.85 किमी, राशि 766.92 लाख एवं एनएच 930 खैरकट्टा-चिखलाकसा मार्ग निर्माण 5.90 किमी, राशि 826.88 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
स्वीकृति दिलाने पर दिनेश शाह मंडावी, शाहिदा खान, लगनुराम चंद्रवंशी, गमिता लोन्हारे, कुमारीबाई जुरेशिया, नरोत्तम देहारी, संजय जैन, मनीष निर्मल, लछु सावला, अनिल मानिकपुरी, नोहरूराम कुमेटी, अब्दुल खालिख खान आदि ने विधायक मंडावी को शुभकामनाएं दी है।