राजनांदगांव
खिले टेसू के फूल, रंगों का त्यौहार आने का दे रहे संदेश
24-Feb-2022 3:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी । लाल केसरिया रंग का चटकदार रंग लेकर टेसू के फूल अब खिलने लगे हैं। पलाश के नाम से भी पहचाने जाने वाली इस फूल के खिलने को फाल्गुन माह के प्रारंभ का संकेत भी माना जाता है। शहर की तुलना में जंगली क्षेत्रों में खिलते यह फूल फाल्गुन मास के शुरूआत में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इस फूल को होली पर्व की प्रारंभिक तैयारी का भी नमूना माना जाता है। (छत्तीसगढ़-अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


