राजनांदगांव

परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने एनएसयूआई ने रखी मांग
18-Feb-2022 3:53 PM
परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने एनएसयूआई ने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
एनएसयूआई राजनांदगांव ने जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में गत् दिनों दिग्विजय महाविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र सौंपा।
जिला उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि  महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वार्षिक परीक्षा 2022 की समय सारिणी घोषित की गई है। जिससे छात्रों में असंतोष है। महाविद्यालय में लगभग सभी विषयों के पाठ्यक्रम पूरे नहीं हुए हैं और अचानक समय सारिणी घोषित करने से छात्र-छात्राएं भयभीत हो गए हैं। जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी मे समय नहीं मिल पा रहा है। एनएसयूआई सचिव आयुष मलय ने कहा कि छात्रहित में ध्यान रखते वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी को आगे बढ़ाना चाहिए। जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में और समय मिल सके। इस दौरान  राजा यादव, आयुष मलय, टिकेश दशहरे, यश गुरु, शाहबाज खान, देवेश, यश कुमार, नमन, विकास, कुणाल राजपूत,  संजय सिन्हा, भूपेश साहू, सानु शेन्डे, मिथलेश चंदेल आदि शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट