राजनांदगांव

आत्मनिर्भर बनने प्रशिक्षण जरूरी
18-Feb-2022 3:30 PM
आत्मनिर्भर बनने प्रशिक्षण जरूरी

राजनांदगांव, 18 फरवरी। ग्राम पंचायत मातेखेडा में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के माध्यम से 7 से 16 फरवरी तक 10 दिवसीय प्रशिक्षण  आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में आरसेटी के संचालक अभिषेक ठाकुर, मास्टर ट्रेनर सरोज साहू के सानिध्य में बिहान समूह की महिलाओं को मोमबत्ती, हर्बल साबुन, फिनाइल, निरमा, हैंडवास, हार्पिक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू,  जिला पंचायत सभापति ललिता कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, जनपद सदस्य, सरपंच आदि अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्म्मानित करते कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहें। महिलाएं किसी से कम नहीं है।  शिविर के माध्यम से ग्रामीण महिलाए आत्मनिर्भर होंगे। आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण जरूरी हैं।


अन्य पोस्ट