राजनांदगांव

एसपी की दखल से सपड़ाया आरोपी
राजनांदगांव, 18 फरवरी। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के कड़े निर्देश का असर अब दिखने लगा है। लिहाजा पुलिस ने आदतन सटोरियों में शामिल राजेश मंधानी उर्फ बाठू को लगभग एक लाख रुपए नगदी समेत सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है।
लंबे समय से बाठू कुख्यात सटोरियों के रूप में शहर और देहात इलाकों में सट्टे के कारोबार को फैला रहा था। राजनेताओं के संरक्षण होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने से पीछे रहती थी। अब एसपी ने उक्त सटोरियों को दबोचने के लिए कड़े निर्देश दिए। नतीजतन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी कार्रवाई की है। जिसमें नंदई कुआ चौक के संतोष साहू से 6302, रामनगर के अरविंद रंगारी से 1010 रुपए एवं इंदिरा नगर के दयाशंकर साहू से नगदी समेत सट्टा-पट्टी बरामद किया है। सभी आरोपियों को धारा 151 जाफौ के तहत कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक भोला सिंह, सउनि प्रकाश सोनी, प्र. आर. शंभूनाथ द्विवेदी, प्र.आर. बसंत राव, म.प्र.आर. मेनका साहू की सराहनीय भूमिका रही।