राजनांदगांव
बस्तर के सुनहरे भविष्य की पटरी
18-Feb-2022 12:03 PM
तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / प्रदीप मेश्राम
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। बस्तर के सुनहरे भविष्य के लिए बिछ रही रेल की पांते ब्रॉडगेज का शक्ल लेकर अंतागढ़ से कुछ दूर आगे तक बिछ गई है। कोरोनाकॉल के बुरे वक्त ने रेलमार्ग को बढ़ाने में भी अड़चने पैदा की। तय मियाद से करीब दो साल पीछे रेल पटरी बिछाने का काम अब फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। रावघाट के लौह संपदा की ढुलाई करने और बस्तर के बाशिंदों के रेल सफर के लिए पटरी बिछ गई है। अंतागढ़ तक पटरी का रेल के तकनीकी अधिकारियों ने परीक्षण भी किया है। बस्तर के घने जंगलों में रेल लाईन तैयार होने से आने वाली पीढिय़ोंं को विकास और कारोबार भी नसीब होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे