राजनांदगांव

फांसी लगाकर खुदकुशी, जांच शुरू
16-Feb-2022 2:58 PM
फांसी लगाकर खुदकुशी, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 16 फरवरी।
वार्ड नं. 3 के पटेलपारा में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गंडई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेलपारा निवासी मनुकलाल पटेल ने पंखे में फांसी लगाकर रात में खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मनुकलाल रविवार को शादी वाले घर से शाम लगभग 4 बजे खाना खाकर अपने पुराने घर आ गया था। शाम को भोजन करने की वजह से रात को किसी ने उसकी सुध नहीं ली। वहीं सुबह उसका बेटा और पत्नी जब चाय के लिए कमरे में गए तो कमरा अंदर  से बंद था। अनहोनी की आशंका के चलते उसके बेटे ने सब्बल से दरवाजा को खोला और देखा कि पिता फांसी पर लटका हुआ है।
 बताया जा रहा है कि मनुकलाल सब्जी-भाजी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके 3 बच्चे, जिसमें एक लडक़ी और दो लडक़ा है। सभी की शादी हो चुकी है।  उक्त मामले पर गंडई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट