राजनांदगांव

वैलेंटाईन-डे पर बेसहारा बुजुर्गों के धोए चरण और लिया आशीर्वाद
15-Feb-2022 2:47 PM
वैलेंटाईन-डे पर बेसहारा बुजुर्गों के धोए चरण और लिया आशीर्वाद

आरती उतार की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी ।
प्रेमी जोड़े के लिए खास दिन माने जाने वाले वैलेंटाईन-डे को युवक-युवतियों ने मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाते हुए स्थानीय वृद्धाश्रम में उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके बुजुर्गों का न सिर्फ चरण धोकर उनका सम्मान किया, बल्कि पूरे दिन उनके साथ समय बिताकर सुखमय माहौल बनाया। इससे पहले बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने बुजुर्गों की आरती उतारी, तत्पश्चात उनका मुंह मीठा कराया। बुजुर्गों के लिए भी यह दिन बेहद यादगार बन गया।  

वृद्धाश्रम में लंबे समय से रहते इन बुजुर्गों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। परिवार से अलग होकर एकांत में जीवन जी रहे बुजुर्ग अपना मान पाकर काफी खुश हुए। बकायदा कुर्सी पर बिठाकर युवा वर्ग ने उनके चरण धोए और उसके बाद उन्हें उपहार भी दिए।  खानपान के रूप में केले, मिठाई और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन भी बुजुर्गों को दिए गए।

स्थानीय श्री भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम में बुजुर्ग सालों से निवासरत हैं। बुजुर्गों को यह बात खलती है कि उनके रिश्तेदारों और संतानों ने बुढ़ापा आने के बाद मुंह मोड़ लिया। इस तरह की परिस्थितियों के बीच बुजुर्गों को आज सम्मान देकर युवा वर्ग ने उनके मनोदशा को बदलने का काम किया। बहरहाल वृद्धाश्रम में सोमवार को दिनभर युवा वर्ग की आवाजाही रही और बुजुर्गों को विविध तरीके से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट