रायपुर

सीनियर नेशनल स्पीड हैंडबॉल में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन
10-Jan-2026 4:09 PM
सीनियर नेशनल स्पीड हैंडबॉल में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन

 क्वार्टर फाइनल में बड़ी जीत, नांदगांव की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी।
उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में आयोजित सीनियर महिला नेशनल स्पीड हैंडबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में राजनांदगांव जिले की खिलाडिय़ों की अहम भूमिका रही,  जिन्होंने अपने दमखम से प्रदेश और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

राजनांदगांव जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि 6 जनवरी 2026 से उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में आयोजित सीनियर महिला नेशनल स्पीड हैंडबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने शुरूआत से ही आक्रामक और अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया। लगातार शानदार मुकाबले जीतते हुए टीम ने 9 जनवरी 2026 को क्वार्टर फाइनल मैच को एकतरफा अंदाज़ में अपने नाम कर लिया।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को हैंडबॉल की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शबनम अंसारी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। उनके कुशल प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों  ने मैदान पर बेहतरीन तालमेल, तेज गति और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन किया। जिसका परिणाम टीम की लगातार जीत के रूप में सामने आया।

छत्तीसगढ़ टीम में शामिल नेहा यादव, डेनिका एल्ले, मेघा यादव, तनुजा मंडावी, कनक जोगी, करुणा यादव एवं ज्योति मंडावी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने पहले मुकाबले में उत्तराखंड वर्सेस छत्तीसगढ़ मैच को 19-00 के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की। इसके बाद राजस्थान वर्सेस छत्तीसगढ़ मुकाबले में 12-04 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की।  क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ का सामना उत्तर प्रदेश की गोपी अकैडमी से हुआ, जहां छत्तीसगढ़ की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते 20-ृ05 के भारी अंतर से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
 

सूर्यकांत जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम के सभी खिलाड़ी राजनांदगांव स्थित स्टेट स्कूल हैंडबॉल ग्राउंड में नियमित अभ्यास करते हैं और अपने कोच के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। खिलाडिय़ों के इस शानदार प्रदर्शन से न केवल राजनांदगांव, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर खेल जगत के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं दी। राजनांदगांव हैंडबॉल संघ के सचिव प्रिंस भाटिया, फिरोज अंसारी, महेश अग्रवाल, नीरज कन्नौज, विष्णु सिन्हा, विजय शर्मा सहित संघ के सभी पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट