रायपुर

डीईओ आफिस में भयंकर आग, पूर्वान्ह तक धधकती रही, शिक्षक छात्रों से संबंधित कई पुराने दस्तावेज खाक
18-Jan-2026 6:25 PM
डीईओ आफिस में भयंकर आग, पूर्वान्ह तक धधकती रही, शिक्षक छात्रों से संबंधित कई पुराने दस्तावेज खाक

रविवार पूर्वान्ह आग बुझाते दमकल कर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। पेंशन बाड़ा स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में शनिवार रात भयंकर आग लग गई। इसमें कार्यालय में रखे शिक्षकों और विद्यार्थियों से संबंधित कई दस्तावेज, फर्नीचर आलमारियां सब कुछ जलकर खाक हो गए। इनमें कई दशकों पुराने दस्तावेज, ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी)भी शामिल हैं।

आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल अमला भी करीब डेढ़ घंटे बाद ही वहां पहुंच पाया। तब तक पूरा दफ्तर धू धू कर जल रहा था। आग की लपटें कई किमी दूर तक दिखाई दे रहीं थीं। इस आग पर काबू पाने पहले फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां पहुंची हैं। और आधी रात बाद तक इनकी संख्या एक दर्जन तक पहुंच गई। यह आग कैसे लगी इसे लेकर मौके पर तरह तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। दफ्तर परिसर में ही एक प्यून रहता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि यह आग शाम 6 बजे दफ्तर बंद होने के बाद लगने की जानकारी सामने आई है।

आग से पहले धुंआ निकलने लगा था और फिर आग भडक़ उठी।   यह भी  आशंका जताई जा रही है कि स्मोकिंग के आदी किसी अधिकारी कर्मचारी ने आखिरी  कश लेने के बाद सिगरेट बिड़ी जलती हुई फेंका या छोड़ दिया हो और वह किसी कागज के टुकड़े के संपर्क में आकर धीरे धीरे आग का रूप लिया होगा।

रविवार सुबह जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रात 1 बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। इसमें  करीब 15 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां लगी रहीं। इस घटना में रिकॉर्ड रूम, भंडार गृह, छात्रवृत्ति अनुभाग, मध्याह्न भोजन अनुभाग के दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर सीपीयू जल ग?ए हैं। हमारी टीम आंकलन करेगी आग लगने के कारणों और नुकसान का। आग लगाए जाने की आशंका या प्रश्न पर श्री भारती ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग नहीं रहा।।ऐसी स्थिति नहीं थी। भवन खपरैल का था जिसका भीतरी स्ट्रक्चर लकडिय़ों की बल्लियों से बना है जिसमें आग लगने से बुझने में समय लगता है। जांच के बाद सही स्थिति पता चलेगी।  रात बीतने के बाद भी रविवार पूर्वाह्न तक धुआं बना रहा। इसे बुझाने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी बुलाई गई थी। पूरे आफिस परिसर को बंद कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्टोर रूम में रखे कई अहम दस्तावेज दोबारा रिकवरी मुश्किल  है, जिससे शिक्षा विभाग के कामकाज पर असर पडऩे की आशंका है।राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फोरेंसिक जांच भी

इस आगजनी की जांच के लिए फॉरेंसिक के टीम भी पहुंची । इस दौरान टीम ने जले हुए स्विच बोर्ड, कुछ पेपर जैसे सबूत इक_ा किए। जैसी की रात आशंका जताई गई थी कि स्मोकिंग के आदी अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही भी हो सकती हैं। इस दृष्टि से भी फोरेंसिक टीम ने पड़ताल की।


अन्य पोस्ट