रायपुर

महापौर ने सभी पार्षदों से पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने कहा
17-Jan-2026 10:59 PM
 महापौर ने सभी पार्षदों से पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने कहा

रायपुर, 17 जनवरी। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर के सभी वार्ड पार्षदों से राज्य विद्युत पावर वितरण कम्पनी के माध्यम से संचालित पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने कहा है।
श्रीमती चौबे ने  सभी पार्षदों से अपने - अपने घरों में सोलर पैनल  लगवाकर  विद्युत की बचत करने का  सन्देश देने और अपने - अपने वार्ड क्षेत्र के सभी रहवासी नागरिकों को भी पीएम सूर्यघर योजना का  अधिकतम लाभ लेने जागरूक बनाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट