रायपुर

सीबीएसई 10 वीं दूसरे चरण के नतीजों के बाद मिलेगी मार्कशीट
18-Jan-2026 6:25 PM
सीबीएसई 10 वीं दूसरे चरण के नतीजों के बाद मिलेगी मार्कशीट

रायपुर, 18 जनवरी। अगले माह फरवरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इसमें  सबसे बड़ा बदलाव यह है कक्षा दसवीं की परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित होंगी । इसके साथ ही छात्रों को मिलने वाली मार्कशीट के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है जिसका ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है। सीबीएसई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद ही छात्रों को नई प्रिंटेड अंतिम मार्कशीट प्रदान की जाएगी। वहीं पहली परीक्षा के बाद छात्रों को केवल मार्क्स स्टेटमेंट मिलेगा जिसके आधार पर वे कक्षा 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन ले सकते हैं। 

यह बदलाव शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संयुक्त पहल के अंतर्गत किया जा रहा है ताकि छात्रों को बेहतर अवसर और कम दबाव में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।इसके अलावा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी दो बार आयोजित किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है। वहीं 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया को भी नए एक्जाम सिस्टम के अनुसार समायोजित किया जाएगा। बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का अतिरिक्त मौका देना और मूल्यांकन प्रणाली को अधिक लचीला बनाना है। इसके साथ ही कक्षा दसवीं पास करने के बाद 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया को लेकर भी जल्द ही महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश और गाइडलाइन जारी किए जा सकते हैं।


अन्य पोस्ट