रायपुर
7 खदानों को कारण बताओ नोटिस
18-Jan-2026 10:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जनवरी। तहसील आरंग अंतर्गत ग्राम निसदा में स्थित फ़र्सीपत्थर की 7 खदानों में उत्खनन पट्टे की शर्तों के उल्लंघन का मामला सामने आने पर खनिज विभाग द्वारा संबंधित पट्टेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि संबंधित पट्टेदारों द्वारा 60 दिवस की निर्धारित अवधि के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो नियमानुसार उत्खनन पट्टा निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
खनिज विभाग द्वारा यह भी पाया गया है कि कुछ मामलों में उत्खनन पट्टे की आड़ लेकर स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया गया है। ऐसे मामलों में संबंधितों के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


