रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। पुलिस ने देवेन्द्र नगर और गंज इलाके में कार का कांच तोडक़र 13 लाख की उठाईगिरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह उठाईगिरी तमिलनाडू के त्रिची रामजी नगर गिरोह के 6 सदस्यों ने की थी। ये लोग देश भर में घूम - घूम कर एक विशेष तरीके से कार का कांच तोडक़र देते है चोरी करते हैं। रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़, सम्बलपुर, टाटा एवं रांची के रेलवे स्टेशनों में जाकर आरोपियों की तलाश कर पकड़ा।
एफआईआर दर्ज होने के 96 घंटे के भीतर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा हजारों सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगालने के साथ अंतर्राज्यीय टीमों से डाटा संग्रहण पश्चात् अंतर्राज्यीय गिरोह के 06 सदस्यों को झारखण्ड (रांची) के धुरवाडैम से गिरफ्तार किया। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ये लोग जो रांची में वारदात करने के फिराक में थे। रायपुर से पहले आरोपी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उडीसा, राजस्थान एवं दिल्ली में वारदात कर चुके थे।वारदात से पहले और बाद में गिरोह रूकने रेलवे स्टेशनों में रूकते और बिना टिकट रेल यात्रा करते। पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को गुमराह करने आरोपियों ने चोरी के लैपटॉप को गरियाबंद फेंका गया था। टीम ने 06 घंटे के भीतर बरामद किया ।
इस गिरोह का मूव्हमेंट आंध्र प्रदेश, उडीसा, महाराष्ट्र, मध्य-प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तर-प्रदेश एवं गुजरात नोटिस किया गया है।इन राज्यों को भी जानकारी भेज कर इनकी वारदातों की जानकारी मंगा रही है। आरोपियों के थाना गंज में धारा 305(सी), 3(5) एवं थाना देवेन्द्र नगर में धारा 303(2), 324 दर्ज किया गया है।।
01. किट्टू पिता 55 स्थाई पता किराये पर मकान मालिक लोकनाथन पिता रामकृष्णन के यहां म.न. 3/49 गांधीनगर पोस्ट रामजीनगर थाना रामजीनगर, जिला तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू। 02. ए विनोद कुमार 43 साल स्थाई पता किराये पर माणिक्या आई के यहां पर हरि भास्कर कॉलोनी म.नं 1/278, के कल्लीकुड़ी नॉर्थ, तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू। 03. बाला मुरूगन 43 स्थाई पता किराये पर माणिक्या आई के यहां पर हरि भास्कर कॉलोनी म.नं. 1/278, के कल्लीकुड़ी नॉर्थ, तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू। 04. कुमरेशन डी. 60 स्थाई पता किराये पर मुनुस्वामी के यहा ग्राम पुंगानूर म.नं. 3/89 गांधीनगर रामजी नगर तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू। 05. भास्कर के 55 निवासी 57 मिल कॉलोनी रामजी नगर तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) थाना रामजीनगर तमिलनाडू। 06. रंगन ए 56 निवासी न्यू काटू थाना रामजीनगर तिरूच्चिराप्पल्ली (त्रिची) तमिलनाडू।


