रायपुर

5 जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र
18-Jan-2026 10:35 PM
5 जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र

स्थापित करने मुख्य सचिव के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी।
मुख्य सचिव  विकास शील ने राज्य के 5 जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं को कौशल-आधारित एवं रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्राप्त होगा तथा वे विकास प्रक्रिया में प्रभावी रूप से भागीदारी कर सकेंगे। उन्होंने बैंकों से प्राथमिकता क्षेत्र ऋण एवं शासकीय प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रवाह बढ़ाने का भी आह्वान किया, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर एवं पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
मुख्य सचिव, महानदी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति  की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने  बैंकों से  सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंकिंग पहुंच एवं वित्तीय अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए राज्य शासन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक का समापन श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा, निदेशक (संस्थागत वित्त) धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


अन्य पोस्ट