रायपुर

प्रेरणा विद्यालय में कक्ष निर्माण का भूमिपूजन
18-Jan-2026 10:46 PM
 प्रेरणा विद्यालय में कक्ष निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर ,18 जनवरी।
रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री  राजेश मूणत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर  महापौर श्रीमती मीनल चौबे भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों की असुविधा को दूर करने हेतु विधायक  मूणत ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन कक्षों का भूमिपूजन किया।
 विधायक ने हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये की तत्काल स्वीकृति दी और जरवाय में 9 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक उद्यान (पार्क) निर्माण की घोषणा की। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आमापारा, तात्यापारा, अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका और रामसागरपारा जैसे प्रमुख मार्गों में 2 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीमेंटीकरण एवं डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया । साथ ही करबला तालाब में बच्चों के लिए 25 लाख रुपये की लागत से किड्स जोन का भूमिपूजन भी  हुआ। ग्राम अटारी में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य मनवा कुर्मी समाज के 80वें अधिवेशन में शामिल होकर श्री मूणत ने 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। समाज की मांग पर उन्होंने बाउंड्री वॉल हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।


अन्य पोस्ट