रायपुर

पाक में विक्षोभ, छत्तीसगढ़ में रात का तापमान बढ़ेगा
18-Jan-2026 6:23 PM
 पाक में विक्षोभ, छत्तीसगढ़ में रात का तापमान बढ़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ का छत्तीसगढ़ में मौसम में भी असर पड़ेगा।

 अगले तीन दिनों तक रात के तापमान (न्यूनतम तापमान) में 1-3  डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं। उसके बाद कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।  सूर्य की दिशा उत्तर होने की वजह से दिन की लंबाई बढऩे के साथ ठंड का असर भी कम होने की संभावना है।

इसके अलावा लगातार आने वाले दो नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से 26 जनवरी तक तापमान में विशेष गिरावट होने की संभावना नहीं।  मौसम विभाग ने रविवार को  उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इससे पहले पिछले 24 घंटे में बलरामपुर में रात का तापमान 3.6,और सरगुजा में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।  वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है। इनमें सूरजपुर 10.4, कोरिया 7.5,जीपीएम 9.6, कोरबा 9.7, रायगढ़ 10.8, चांपा जांजगीर 8.6, सारंगढ़ 9.8, बिलासपुर 10.8, मुंगेली में 7.1 डिग्री दर्ज किया गया।  इसी तरह से बेमेतरा 11.7, रायपुर 12.9, दुर्ग 9.4, राजनांदगांव 10.5,बालोद 11.3, कांकेर 14.7, बस्तर 9 सुकमा 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।


अन्य पोस्ट