रायपुर

कांग्रेस का कोतवाली के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ
18-Jan-2026 6:24 PM
कांग्रेस का कोतवाली  के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ

रायपुर, 18 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस के  नेताओं ने कोतवाली थाने के बाहर  हनुमान चालीसा का पाठ किया। इससे पहले सनातनी धर्म विरोधी भाजपा के खिलाफ कोतवाली घेराव भी किया।  यह प्रदर्शन पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के कृत्य और बयानों के विरोध में था। कांग्रेस ने कहा कि  मकर संक्रांति के शुभ दिन अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी एवं जर्मनी देश के चांसलर फ़ेडरिक मजऱ् जो मांसाहारी है द्वारा हमारे आराध्य देवता हनुमान जी  को पतंग बना कर उड़ाते हुए अपमान किया था । वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा गौ माता की प्रजाति में विभाजन कर मिथुन प्रजाति की गौ माता को खाने की  सहमति देने के बयान के ख़िलाफ़ आज कोतवाली , गोलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई ।


अन्य पोस्ट