रायपुर

यूपीएससी प्रीलिम्स कल राजधानी में, 10073 शामिल होंगे, दो एक साथ वाशरूम नहीं जा सकेंगे
24-May-2025 8:06 PM
 यूपीएससी प्रीलिम्स कल राजधानी में, 10073 शामिल होंगे, दो एक साथ वाशरूम नहीं जा सकेंगे

केवल काले कलर की बॉल पेन, प्लास्टिक बॉटल में ही पानी ले जा सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 24 मई। रविवार को होने वाली यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में रायपुर में 10073अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा शहर के ,28 निजी शासकीय स्कूल कॉलेजों में बने केंद्रों में होगी। इसकी तैयारियों को लेकर परिवहन अधिकारी सह पर्यवेक्षक तथा केंद्राध्यक्षों का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान आब्जर्वर डॉ. प्रियंका शुक्ला, कलेक्टर गौरव सिंह, सीईओ जिला पंचायत  कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर  नवीन कुमार ठाकुर सहायक कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा कंट्रोल रूम प्रभारी  केदारनाथ पटेल उपस्थित रहे। डॉ. सिंह ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए उपस्थित सभी अधिकारी और प्राचार्यों को कड़े दिशा-निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

इनमें यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थी केवल काले कलर की बॉल पाइंट पेन का उपयोग कर सकते हैं। किसी भी अन्य कलर की पेन अथवा काले कलर की जेल पेन का उपयोग  वर्जित हैं। परीक्षा की पहली पाली में सुबह 9 बजे एवं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे परीक्षा केंद्र की एंट्री बंद हो जाएगी।  अभ्यर्थी  दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले केंद्र पहुंच जाएं।  परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परीधि में कोई भी ध्वनि प्रदूषण या  परीक्षा को बाधित करने की कोशिश करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी केवल पारदर्शी पानी बॉटल लाएं, उस पर किसी भी प्रकार का स्टीकर नहीं होना चाहिए। परीक्षा हॉल में डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार संचार उपकरण अथवा बैग या पर्स ले जाने की अनुमति नहीं है, इस पर विशेष ध्यान दें।  अभ्यर्थी पेपर-1 और पेपर-2 के बीच परीक्षा प्रागंण में ही रहें। परीक्षा के दौरान एक समय में दो लोगों को वाशरूम जाने की अनुमति नहीं होगी तथा अंतिम 30 मिनट के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को वाशरूम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय ई-एडमिट कार्ड एवं वही फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, जो उनके परीक्षा फॉर्म में दर्ज है, मोबाइल पर ई-एडमिट कार्ड की तस्वीर दिखाने से परीक्षा केंद्र में एंट्री नही मिलेगी। परीक्षा केंद्र में केवल काले कलर की बॉल पाइंट पेन, पेंसिल, ई-एडमिट कार्ड, पारदर्शी वॉटर बॉटल, स्वयं की पासपोर्ट साइज तस्वीर, आईडी प्रूफ एवं एडमिट कार्ड में उल्लेखित वस्तुएं ही ले जा सकते हैं।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने पर्यवेक्षकों तथा केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यूपीएससी के दिशा-निर्देशों का सभी को अनिवार्य रूप से पालन करना है।  डॉ. सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए कि परीक्षा से संबंधित जरूरी घोषणाएं पब्लिक एनाउंस्मेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार अभ्यर्थियों एवं उनके पालकों तक पहुंचाते रहे ताकि किसी भी प्रकार का कोई भ्रम उत्पन्न न हो।

 प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की उपस्थिति हो। प्रवेश के समय मेटल डिटेक्टर या फ्रिस्किंग की व्यवस्था हो।  सभी 28 केंद्रों की सूची के साथ रिपोर्टिंग समय पर करें, और व्यवस्था की सतत् निगरानी के लिए ड्यूटी के अलावा पुलिस की अन्य गाडिय़ां नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते रहेें ताकि कोई अवांछनीय स्थिति निर्मित न हो।


अन्य पोस्ट