रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। निगम के जोन 5 अंतर्गत भाठागांव यूनी होम्स क्षेत्र में नगर निवेश विभाग ने अभियान चलाकर फ्रंट एमओएस 3 मीटर में अनुमति के विपरीत निर्माणाधीन भवन को जेसीबी से तोड़ा।यह कार्रवाई जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देशानुसार ईई लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नागेश रामटेके, उप अभियंता टिकेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में की गई।
शासकीय सम्पति विरूपण 6 संस्थानों पर 29 हजार जुर्माना
जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम ने बिजली खंबे और अन्य शासकीय सम्पति पर अपना अवैध प्रचार विज्ञापन चस्पा करने वाले फिजियो केयर पर 5000 रूपये, ओम मोटर गैरेज पर 3000 रूपये, हैंड्स अप पर 2000 रूपये, कॉस्मो एक्सपो पर 4000 रूपये, रिवाज पर 7000 रूपये और आरम्भ प्री स्कूल पर 8000 रूपये कुल 6 संस्थानों पर कुल 29000 रूपये का जुर्माना किया । कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, उप अभियंता अक्षय भारद्वाज ने सभी को नोटिस जारी कर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी ।


