रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर इलाके से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विकास कुमार गोयल ने अपने ही सहकारोबारी पर बंधक जमीन से संबंधित कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विकास कुमार गोयल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि हाईटेक एब्रोसिंग प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक और अन्य ने आपराधिक षड्यंत्र रच कर बंधक रखी गई जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए और जमीन को अवैध रूप से बेच दिया गया। इसके लिए जमीन को 11 करोड़ 51 लाख रुपए बेंच दिया गया। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने विश्वास में लेकर दस्तावेजों में हेराफेरी की जब इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई , तब तक आरोपी करोड़ों रुपए का लेन-देन कर चुके थे। इस मामले में विकास कुमार गोयल ने सरस्वती नगर थाना पहुंचकर नारायण प्रसाद, राघवेंद्र चंद एवं नीना जैन के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना और आपराधिक षड्यंत्र रच कर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने 318-4, 338, 336-3 का अपराध दर्ज कर जमीन के दस्तावेज, रजिस्ट्री रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


