रायपुर
रायपुर, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायपुर का 2026 के लिए वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया हुआ। संघ के प्रांताध्यक्ष पवन शर्मा , कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नरेश वाढेर, उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आलोक जाधव ,प्रांतीय प्रवक्ता नारायण बाघ ,संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा , प्रांतीय सचिव संजय झरबडे, शेखर सिंह ठाकुर, होरीलाल छेदेय्या, सुनील जारोलिया , टी एस संगेवार, जिलाध्यक्ष रामचंद्र तांडी , पीतांबर पटेल, सुमीत अग्रवाल, रूपेश गुप्ता, मनोहर लाल नंदनवार , मनोज सोना, चितरंजन साहू, श्रीमती अरुंधति सिंह परिहार , श्रीमती काजल चौहान , श्रीमती अमीना गार्डिया साजिद मिर्जा बेग , जाहिद पाशा, विजय सोनी आदि ने किया। इससे पहले संघ की बैठक में समस्त विभागीय संयोजकों अपने अपने विभागों में हो रही समस्याओं से प्रांताध्यक्ष और पदाधिकारियों को अवगत कराया । इस पर पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों में शीर्ष अधिकारी के विरुद्ध जोरदार आंदोलन कर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री , विभागीय मंत्री- सचिव को स्थिति से अवगत कराए जाने का निर्णय लिया गया । सभा को वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया।


