रायपुर

20-20 मैच 23 को, स्टूडेंट कंसेंशन टिकट की बिक्री शुरु, परीक्षाओं की वजह से भीड़ कम
16-Jan-2026 7:20 PM
20-20 मैच 23 को, स्टूडेंट कंसेंशन टिकट की बिक्री शुरु, परीक्षाओं की वजह से भीड़ कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नवा रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 23 जनवरी को 20-20 का मैच होगा। इस मैच के लिए टिकिट विक्रय आज से शुरू हो गया है। स्टूडेंट कंसेंशन टिकिटों की बिक्री इनडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में की जा रही है। जहां सुबह 6 बजे से छात्रों की कतारें लग गई है। जबकि  बिक्री 10 बजे शुरू की गई।हालांकि पिछले मैच की तरह भारी भीड़ नहीं है। इसका मुख्य कारण परीक्षाएं हैं। 10-12 वीं के बच्चे इन दिनों प्रैक्टिकल परीक्षा में व्यस्त हैं।

बहरहाल इस मैच के लिए स्टूडेंट टिकट 800 रूपए में मिलेगी। हरेक स्टूडेंट को एक ही टिकट मिलेगी। आयोजकों के अनुसार एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का अवसर मिल सके।

इससे पहले गुरुवार शाम पहले चरण में आनलाइन टिकट करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गए। इनके लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने भी अलग रिडेंप्शन काउंटर भी इनडोर स्टेडियम में खोले गए हैं। आम दर्शकों के लिए अपर सिटिंग की टिकट 2000 रूपए, लोअर सिटिंग की टिकट 2500, 3000,3500 रूपए की मिलेगी ।सिल्वर 7500 रूपए ,गोल्ड 10000 रूपए प्लैटिनियम 12500 रूपए की होगी। कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रूपए की रहेगी।

टिकट बिक्री ऑनलाइन ticketgenie.in पर होगी। एक व्यक्ति चार टिकट आनलाइन खऱीद सकता है। 16 से 22  जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन कर सकते हैं ( 18 को नहीं)। शुक्रवार दोपहर तक की स्थिति में 2 हजार वाली टिकटें 6 मिनट में ही बिक चुकी थीं। वहीं 35 सौ वाली टिकिटें बिना बिके (अनसोल्ड) उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट