रायपुर

गर्ल्स कॉलेज में फैंसी ड्रेस, फैशन शो प्रतियोगिता
15-Jan-2026 11:29 PM
गर्ल्स कॉलेज में फैंसी ड्रेस, फैशन शो प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी।
शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत बुधवार को फैंसी ड्रेस एवं फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के  संबोधन से हुई ।

इसके निर्णायक  डॉ . श्रद्धा गिरोलकर, डॉ . मनीषा महापात्रा एवं डॉ . प्रकाश कौर सलूजा (सभी सेवानिवृत्त प्राध्यापक ) थे। तीनो ही निर्णायक अतिथियों का स्वागत क्रमश: छात्र संघ प्रमुख डॉ वैभव आचार्य डॉ सीमा ख़ान एवं प्रेम लता तिवारी ने किया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पद्मश्री शर्मा,द्वितीय अमोदिनी मिश्रा एवं मॉडलिंग/फैशन शो प्रतियोगिता में प्रथम नूर व द्वितीय दीपांजलि पटेल रहीं ।दोनों ही प्रतियोगिता की संयोजक डॉ प्रीति जायसवाल, संचालिका सुश्री बिनीका दुर्गम एवं सुश्री झरना सहाने थीं।  कार्यक्रम के आयोजन में डॉ जया तिवारी, डॉ शिप्रा बनर्जी, डॉ कल्याण रवि ,डॉ प्रीति कंसारा, डॉ अनिता दीक्षित, डॉ  कल्पना लांबे,डॉ रागिनी पांडे, डॉ स्वप्निल कर्महे,डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ. रितु मारवाह, श्रीमती कविता ठाकुर, श्रीमती संध्या ठाकुर, सुश्री प्रतिभा साहू की हिस्सेदारी रही।


अन्य पोस्ट