रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी। मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के शौकीनों के लिए बिकने वाले चाइनीज मांझे ने रविवार को पहले लाखेनगर में एक महिला और कल एक युवक को लहूलुहान कर दिया।
पंडरी एक्सप्रेस-वे में छात्र संकल्प द्विवेदी अपनी बड़ी बहन को स्कूल छोडऩे जा रहा था। इसी दौरान चलती गाड़ी में अचानक चाइनीज मांझा उसके चेहरे में फंस गया। इस हादसे में छात्र के गाल बुरी तरह कट गए और वह लहूलुहान हो गया। इलाज के दौरान उसके चेहरे पर 34 टांके लगाने पड़े।उसकी बहन के हाथ भी मांझे से कट गए।
इससे पहले रविवार शाम करीब 5 बजे भी रायपुर में एक महिला नेहा यादव चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला पैदल मंदिर जा रही थी, तभी मांझा उनके चेहरे में उलझ गया। हटाने की कोशिश में उनके होंठ और अंगूठे में गहरा कट लग गया।
घटना के बाद घायल छात्र संकल्प द्विवेदी निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी से मिला और चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्र ने कहा कि, उसके साथ जो हादसा हुआ, वह किसी और के साथ न हो। उसने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद निगम स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
तिवारी ने कहा, निगम और जिला प्रशासन के नाक के नीचे चाइनीज मांझा बिक रहा है।
165 नग चकरी चाइनीज मांझा जप्त
दूसरी ओर पर्यावरण सरक्षण मंडल और निगम अमले ने शुक्रवार को भी पतंग दुकानों की पड़ताल की। बूढ़ा पारा स्थित मोती पतंग भंडार और संजय पतंग भडार सत्ती बाजार का निरीक्षण किया। इसमें मोती पतंग भडार से 110 नग और संजय पतंग भंडार सत्ती बाजार से 55 नग (चकरी) प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त किया गया।


