रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी। राजधानी के राजातालाब स्थित बांठिया नर्सिंग होम के संचालक के साथ मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर निर्माण के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में राजेंद्र बाठिया ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी विंडटैक कंपनी के संचालक प्रशांत शर्मा के खिलाफ धारा 318(4) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र बांठिया, बांठिया नर्सिंग होम, राजातालाब रायपुर के निवासी एवं संचालक हैं। उन्होंने अपने नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर को मॉड्यूलर कराने के लिए विंडटैक कम्पनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लागत को लेकर जानकारी अपलोड किया था।
जिसके बाद विंडटैक कंपनी के संचालक प्रशांत शर्मा ने उनसे संपर्क किया था। जिसमें उसने स्वयं रायपुर आकर नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। आरोपी ने कम लागत में काम पूरा करने का भरोसा दिलाया था। इसके लिए उसने 16,04,212 का कोटेशन दिया। जिसके बाद काम पूरा होने पर रियायत देने का भरोसा दिलाया। जिस पर भरोसा कर सहमति दे दी।
इसके बाद आरोपी ने नर्सिंगहोम का निरीक्षण कर सामान खरीदने के लिए एडवांस की मांग की गई। जिस पर राजेंद्र बाठिया ने उसे 5,00,000 उसके बताए खाता में जमा करा दिए। इसके बाद आरोपी ने न तो कोई कार्य शुरू किया और न ही सामान भेजा। फोन पर संपर्क करने पर अब फोन भी नहीं उठा रहा। इस प्रकार प्रशांत शर्मा ने झांसा देकर पैसे हड़प लिए।


