रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। खमतराई के सुंदर नगर रावांभाठा में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है। चोर मकान ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर लिए।
खेमु, निवासी सुंदर नगर रावांभाठा ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।उसने बताया कि वह 11 जनवरी को अपने परिवार के साथ ग्राम भनौरा (जिला बेमेतरा) धान विक्रय करने गया था। 13 जनवरी की सुबह पड़ोसी ने फोन पर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। वापस आकर देखने पर मकान के मेन गेट का ताला, आलमारी व लॉकर टूटे मिले तथा घर का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने आलमारी से सोने की पत्ती, अंगूठी, फुल्ली, चांदी के बर्तन, बच्चों की पायल और घर में रखा होम थियेटर चुरा ले गए।
चोरी गए सामान की 85 हजार रूपए बताई गई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर आश्रम तिराहा के पास बीती रात डीडी नगर निवासी मयंक सिंह की सीडी डिलक्स बाइक सीजी 04 केए 6900 चोरी कर ली। आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


