रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 18251/18252 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । और ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है । इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह और बर्थ की संख्या भी अधिक होती है ।
यह सुविधा 18251 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में 23 मार्च, से तथा 18252 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में 24 मार्च से उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी 01 एसएलआरडी, 05 चेयर कार, 01 वातानुकूलित चेयर कार, 07 जनरल कोच एवं 01 लगेज /जेनेरेटर /ब्रेक वैन होगा।
इधर 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में 25 मार्च, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 26 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
गोंडवाना एक्सप्रेस में भी दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस में 24 मार्च (सोमवार) को एवं 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस में 27 मार्च (गुरुवार) को उपलब्ध रहेगी।
30 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित मैहर में चैत्र नवरात्रि मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18201 दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव 2 से 11 अप्रैल तक मैहर स्टेशन में दिया गया है । 18202 नौतनवा -दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव 30 मार्च से 11 अप्रैल तक मैहर स्टेशन में स्टापेज रहेगा।