रायपुर

अग्रबन्धुओं का महाकुंभ 3 को
29-Sep-2024 7:20 PM
 अग्रबन्धुओं का महाकुंभ 3 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। अग्रवाल सभा रायपुर का 25 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव समस्त मोहल्ला समितियों के माध्यम से 8 सितंबर से  हर्षोउल्लास के साथ  जारी है । आज पत्रकार वार्ता में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी योगेश अग्रवाल ने बताया कि कल सोमवार  को दोपहर 2 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी और शाम को 6 बजे जयंती उद्घाटन समारोह होगा। 1 एवं 2 अक्टूबर को विभिन्न मोहल्ला समितियों के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों की प्रतियोगिता होगी।  इसी दिन महिला सम्मेलन का वृहद आयोजन  किया जाएगा, जिसमें  रूपकुमारी चौधरी सांसद मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में समाज की महिलाएं अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर सम्मानित होगी । 3 अक्टूबर  सुबह 9 बजे अग्रसेन भवन जवाहर नगर में भगवान अग्रसेन जी की पूजा  पश्चात् शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

 रायपुर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए खाटू श्याम मंदिर समता कालोनी में समाप्त होगी। शाम 6 बजे मुख्य जयंती महोत्सव कार्यक्रम समापन एवं पुरस्कार वितरण अग्रसेन घाम छोकरा नाला में आयोजित है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय  बृजमोहन अग्रवाल सांसद (विशिष्ट अतिथि)  निर्मल अग्रवाल आधुनिक ग्रुप (विशिष्ट अतिथि) कोलकाता होंगे। इस मौके पर पारितोषिक वितरण के पश्चात् कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।इसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव, अरूण जैमिनी, प्रियांशु गजेन्द्र बाराबंकी, चेतन चर्चित, श्रद्धा शौर्य उपस्थित रहेगें।

 


अन्य पोस्ट