रायपुर

नरैया तालाब गार्डन की सफाई और शपथ
29-Sep-2024 7:17 PM
नरैया तालाब गार्डन की सफाई और शपथ

रायपुर, 29 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान में  जोन 6 के स्वास्थ्य विभाग की सफाई मित्रों की टीम ने नरेय्या तालाब गार्डन की स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर बंच ऑफ फूल्स एवं यंग इंडिया के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर की।  इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को  स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवाई गई।


अन्य पोस्ट