रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। माना इलाके में लाखों के जेवरात चोरी करने वाले आदतन चोर ऋतेश नेताम एवं और एक 1 महिला को गिरफ्तार किया गया है।इन लोगों ने ग्राम टेमरी स्थित शारदा विहार कॉलोनी में चोरी की थी। ऋतेश नेताम पहले में भी जेल जा चुका था।
इनसे कुल 17 तोला सोने एवं चांदी वजनी लगभग 1.14 किलो चांदी के जेवर जब्त किए गए । इनकी कुल कीमत 15.50 लाख है।
इनके दो साथी समीर सोनी एवं सागर जोगी फरार है। महिला फरार समीर सोनी की पत्नी है।
इनके विरूद्ध थाना माना में धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज है।शारदा विहार टेमरी
निवासी ने राजेन्द्र विश्वकर्मा 24सितंबर को अपने घर पर हुई इस चोरी की थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। आरोपियों में ऋतेश नेताम (20)निवासी ब्लॉक न. 14 मकान न. 14 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर। ज्योती सोनी पति समीर सोनी उम्र 25 साल निवासी विद्या आश्रम के पास श्याम नगर देवार बस्ती थाना तेलीबांधा रायपुर।