रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। दपूमरे रायपुर मंडल ने शनिवार को अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता - 24 गंग तरंग आयोजित किया । इसमें शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, फिल्मी गीत, फिल्मी नृत्य, सुगम गायन एवं सुगम वादन, प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता के साथ स्वच्छता की प्राथमिकता को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पीसीपीओ डॉ. दर्शनीता बी. अहलुवालिया एवं विशिष्ट अतिथि डीआरएम संजीव कुमार उपस्थित थे। अपने संबोधन में दोनों ने कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले सभी कर्मचारियों एव उनके परिजनों को बधाई दी। और इस तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को राज्य स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया।
प्रतियोगिता में 158 कर्मचारियों एवं उनके परिजन शामिल हुए। समापन समारोह में प्रहसन एक खत बाकी है का मंचन एवं स्वच्छता एकल गीत से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक के नारायणदत्त केहरी, श्रीमती वंदना गोखले, श्रीमती जे. सुधा परिमाला, प्रांजल सिंह राजपूत एवं गितिका डोंगरे, उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) राहुल गर्ग, सांस्कृतिक सचिव सीडीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सभी का मार्गदर्शन किया। धन्यवाद ज्ञापन, श्रीमती निकिता अग्रवाल, मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया।