रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। अक्टूबर में दूसरे ही दिन से छुट्टियां का सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान बैंक राष्ट्रीय और प्रांतीय छुट्टियों के कारण 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। छुट्टियों की लंबी सूची को देखते हुए आन लाइन पेमेंट सिस्टम पर लेनदेन करना होगा। अक्टूबर में दिवाली, सप्तमी और दशहरा जैसे प्रमुख त्यौहारों के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
इनमें महात्मा गांधी जयंती/महालय अमावस्या - 2 अक्टूबर, नवरात्र स्थापना - 3 अक्टूबर, दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) - 10 अक्टूबर, दशहरा (महाअष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसईं)/दुर्गा अष्टमी - 11 अक्टूबर, दशहरा/दशहरा (महानवमी/विजयदशमी)/दुर्गा पूजा (दसईं) - 12 अक्टूबर, दुर्गा पूजा - 14 अक्टूबर, लक्ष्मी पूजा - 16 अक्टूबर, महर्षि वाल्मिकी जयंती/कटी बिहू - 17 अक्टूबर, परिग्रहण दिवस - 26 अक्टूबर, दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/नरक चतुर्दशी - 31 अक्टूबर।
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट छुट्टियों और बैंकों के खातों के समापन के तहत कुछ छुट्टियों को नामित किया है। इन छुट्टियों के अतिरिक्त बैंक हर रविवार और हर महीने के दूसरे चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।इसलिए इन दिनों में बैंक नहीं खुलते।हालांकि मोबाइल ऐप, यूपीआई, येनो और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। इनसे बिना किसी रुकावट के लेन-देन किया जा सकता है ।