रायपुर

रायपुर, 29 सितंबर। महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने एमआईसी सदस्यों के साथ डिप्टी सीएम नगरीय प्रशासन अरूण साव से उनके निवास पर बैठक की। महापौर ने 4 अक्टूबर को निगम की सामान्य सभा की बैठक बुलाई है। जो उनके कार्यकाल की अंतिम बैठक होगी। साव से मुलाकात में महापौर ने निगम में लंबित विकास निर्माण कार्यों के लिए राशि जारी करने की मांग की।
मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में ढेबर ने कहा कि बीजेपी पार्षद के वार्डों मेंविकास कार्यों के लिए.. 50-50 लाख के लगभग रुपए दिए गए हैं। ढेबर ने कहा कि 25 करोड़ रुपए का काम बीजेपी पार्षद के क्षेत्र में काम कराए गए।
न ही अब तक पार्षद निधि जारी की गई न ही महापौर निधि जारी हो पाई है।कई जगहों में लाइट भी नहीं हैं, उसके लिए भी व्यवस्था किया जाए। 60 फिट के चौड़े रोड में भी कम वोल्टेज का लाइट लगा हैं, इन क्षेत्रों में भी काम किया जाए, इसके लिए अनुरोध किया हैं। ढेबर ने कहा कि बीजेपी सरकार कर रही कांग्रेस के पार्षदों के साथ पक्षपात कर रही। मंत्री समेत राजधानी के सभी विधायक कांग्रेस पार्षदों के साथ पक्षपात कर रहें। अधोसंरचना के मद से बीजेपी पार्षदों को विकास कार्यों के लिए राशि जारी की गई।