रायपुर
पुलिस गश्त कर रही थी और मेन रोड की रूई दुकान में हो गई चाकूबाजी
29-Sep-2024 6:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। राजधानी पुलिस रात चाकूबाजों को ढूंढ रही थी और उधर एक नाबालिग ने दुकान में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया । शनिवार रात अमलीडीह मेन रोड स्थित रूई भंडार को संचालक और दुकान से सटे घर पर रहने वाले नाबालिग के बीच विवाद हुआ। पहले हाथापाई हुई, फिर नाबालिग अपने घर के किचन से चाकू लेकर आयी और दुकानदार युवक पर हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यू राजेंद्र नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वैसे पुलिस ने एक विग्यप्ति जारी कर बताया कि कल अड्डेबाजी एवं धारदार हथियार लेकर घूमने वालो की धरपकड़ की। सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानेदार अपने सिपाहियों के साथ पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान ग्राम कुरूद नहर पार , जयस्तम्भ चौक में चाकू लेकर घूमते 2 युवकों को पकड़ा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे