रायपुर

अति आधुनिक तकनीक से बनी विश्व की पहली सडक़!
29-Sep-2024 6:35 PM
अति आधुनिक तकनीक से बनी विश्व की पहली सडक़!

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। बिना स्ट्रीट लाइट की यह विश्व की पहली सडक़ है। यह बनाने का कमाल छत्तीसगढ़ पीडब्लूडी के विधानसभा संभाग के अफसरों और ठेकेदार ने किया है। 16 करोड़ के खर्च से  ढाई किमी लंबी सडक़ का निर्माण, विश्व की अति आधुनिक तकनीक से बिना स्ट्रीट लाइट के किया गया है। एक कमाल और किया गया है कि  चार फीट ऊंचाई के रोड डिवाइडर से रात में गुजरने पर विपरीत दिशा का कुछ दिखाई नहीं देगा और वाहन चालक दुर्घटना की शिकार होंगे। यह तकनीक भी पहली बार इस्तेमाल की गई है। राजधानी में  सीएम, मंत्री, दिग्गज अफसरों की नाक के नीचे यह नवाचार हो गया और लोग रोजाना खतरों के बीच आते जाते हैं।

इस संबंध में जिम्मेदार पी डब्लू डी अफसर संपर्क से बाहर है । कार्य की जानकारी देने वाले बोर्ड पर जिन अफसर का नाम नंबर सम्मान उकेरा गया है। उनका तबादला हो गया है,और जिन्होंने कॉल उठाया उनका कहना है कि जानकारी लेकर ही कुछ कह पाएंगे। और उसके बाद तीन महीनों से कोई कॉल बैक नहीं आया। काफी प्रयत्नों के बाद यही समझा गया कि लाइटें लगाओ तो मेटेनेंस कौन करे,निगम लोनिवि या विद्युत कंपनी का झगड़ा। इसलिए न रहेगा बांस की तर्ज पर लाइट ही लगाए गए । इसके बजाए राहगीर जमीन पर लगे रिफ्लेक्टर देखकर चलें। यही है आधुनिक तकनीक।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनी यह पहली सडक़ बताई गई है।इसकी सफलता को देखते हुए विभाग पूरे प्रदेश में ऐसी और  सडक़ें बनाएगा।


अन्य पोस्ट