रायपुर

ओडि़शा से 63 किलो गांजे के साथ रायपुर आ रहे 3 गिरफ्तार
29-Sep-2024 6:33 PM
ओडि़शा से 63 किलो गांजे के साथ रायपुर आ रहे 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। ओडिशा से गांजा लेकर आए और जोरा के पास ग्राहक तलाश रहे तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।  इनसे 63 किलो गांजा और कार जब्त किया गया ।

मुखबीर की सूचना पर  नारकोटिक्स सेल की टीम ने   तेलीबांधा इलाके में उद्योग भवन के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया था । जहां एक व्यक्ति अपने पास रखे गांजे को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने  मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में  उसने अपना नाम कमलेश तेलाशी निवासी तेलीबांधा बताया।  उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा मिला जिसे उसने  महासमुंद से लाने और पीछे से कुछ और युवकों के गांजा लेकर कार से आने की जानकारी दी। और  इन्हें  जोरा ओव्हरब्रिज के पास नाकेबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में दोनों  ने अपना नाम अजय उईके एवं प्रमोद सिंह राजपूत निवासी महासमुंद गांजा को उड़ीसा से लाना बताया। उनकी कार  से 63 किलोग्राम गांजा,कार  सी जी/06/जी एन/9661 कुल कीमत 15,50,000/- रूपये जप्त कर  धारा 20बी, 22सी तथा 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट